DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Notification, DFCCIL Railway MTS Bharti 2025, DFCCIL Railway MTS Vacancy 2025, DFCCIL Recruitment 2025
Jobs

DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Notification : आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, कुल पद और आवेदन कैसे करें, जानिए—

DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Notification :- अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाला डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड यानी DFCCIL के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी किया है। ऐसे में अगर आप DFCCIL के फार्म का इंतजार कर रहे थे तो आप आपका इंतजार समाप्त हो चुका है। DFCCIL Railway Mts Vacancy 2025 Notification जारी हो चुका है।

अगर आप ऐसे में DFCCIL के पदों का पूरी जानकारी जानना चाहते हैं जैसे – आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, कुल पद और आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

DFCCIL Railway MTS Bharti 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा इस बार DFCCIL में कुल 642 पदों पर भर्ती जारी करने की संभावना जताई गई है। जिसका आवेदन भीम 18 जनवरी से शुरू की जाएगी। जिसे आप 16 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Notification, DFCCIL Railway MTS Bharti 2025, DFCCIL Railway MTS Vacancy 2025, DFCCIL Recruitment 2025

कुल Post कुछ इस प्रकार से—

1. जूनियर मैनेजर [ सिविल ] – 3 पद
2. एग्जीक्यूटिव [ सिविल ] – 36 पद
3. एग्जीक्यूटिव [ इलेक्ट्रिकल ] – 64 पद
4. एग्जीक्यूटिव [ सिग्नल और टेलीकॉम ] – 75 पद
5. मल्टी टास्किंग स्टाफ – 464 पद

DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Age Limit

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड यानी DFCCIL की अगर हम उम्र सीमा के बारे में बात करें तो इसकी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष वही अधिकतम उम्र सीमा 33 वर्ष होना चाहिए।

नोट – वहीं अगर कुछ आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्र एवं छात्राओं को उम्र सीमा में कई सालों की छूट भी दिया जाता है।

DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Selection Process

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा DFCCIL के लिए चेन प्रक्रिया कुल चार चरणों में संपन्न कराया जाता है जो इस प्रकार से है।

1. लिखित परीक्षा
2. शारीरिक मापदंड परीक्षण [ केवल MTS पद के लिए ]
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल परीक्षा

DFCCIL Railway MTS Vacancy 2025 Application Fee

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड यानी DFCCIL की अगर आप फॉर्म भरने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको आवेदन शुल्क देना सुनिश्चित किया गया है जिसमें प्रत्येक पागो के अंतर्गत आने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए उम्र सीमा अलग-अलग रखा गया है।

1. वैसे छात्र एवं छात्राएं जो General/ OBC और EWS के अंतर्गत आने वाले छात्र एवं छात्राओं को एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 सुनिश्चित किया गया है।

2. अगर आप General/ OBC और EWS के अंतर्गत आने वाले छात्र एवं छात्राओं को MTS पद के लिए ₹500 निर्धारित किया गया है।

3. वहीं अगर आप SC/ ST/ PwD/ और ESM के अंतर्गत आते हैं तो आपका आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

DFCCIL Railway Salary kitni hai

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड यानी DFCCIL की अगर सैलानी की बात करें तो इसमें आपको प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित किया गया है।

1. अगर आप MTS के पद को प्राप्त करते हैं तो आपका न्यूनतम सैलरी 16000 रुपए से लेकर 45000 रुपए के बीच में होता है।

2. अगर आप एजुकेटिव पद प्राप्त करते हैं तो आपका न्यूनतम सैलरी ₹30000 से लेकर 1,20,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

3. वहीं अगर आप जूनियर मैनेजर पद पर ज्वाइन करते हैं तो आपका न्यूनतम सैलरी ₹50000 से लेकर 1,60,000 रुपया हो जाता है।

How to Apply DFCCIL Railway MTS Bharti 2025

अगर आप DFCCIL Railway MTS Bharti परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निम्न निर्देशों को पालन करके काफी आसानी से अपना फार्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

निर्देश -1. DFCCIL के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले DFCCIL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

निर्देश -2. इसके बाद आपको DFCCIL के Home Page पर DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Notification के लिंक पर क्लिक करना होगा।

निर्देश -3. इसके बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म करना होगा।

निर्देश -4. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन फार्म में लॉगिन कर लेना होगा।

निर्देश -5. इसके बाद आपको मांगे गए सारे जानकारी एवं सारे दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।

निर्देश -6. इसके बाद आप परीक्षा शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कर देना होगा।

निर्देश -7. अंत में आप सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म का स्लिप डाउनलोड कर लेना होगा। ताकि एडमिट कार्ड निकलते समय किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े।

निष्कर्ष :- अगर मेरे द्वारा दिया गया DFCCIL Railway MTS Recruitment 2025 Notification के बारे में यह जानकारी अगर पसंद आया है और आप सरकारी नौकरी के बारे में इसी प्रकार के अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट में प्रत्येक दिन विकसित कर सकते है।

Also Read…

FCI Recruitment 2025 Notification : फूड कॉर्पोरेशन में आया 33,566 पदों पर बम्फर बहाली |  कुल पद | उम्र सिमा | शैक्षणिक योग्यता | चयन प्रक्रिया | सैलरी | एप्लीकेशन फी और कैसे बारे जाने पूरी जानकारी—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *